फतेहपुर चंदीला निवासी अमित चंदीला पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते कपिल और उसके साथियों ने 12 अक्टूबर को अमित पर धारदार हथियारों और डंडों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना के बाद थाना NIT में मामला दर्ज हुआ था।
अपराध शाखा NIT की टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए आकाश (वासी बहज, डिग, राजस्थान) और सत्यजीत (वासी फतेहपुर चंदीला) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों ने कपिल के इशारे पर हमला किया था। सत्यजीत को जेल भेजा गया है, जबकि आकाश से पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
इससे पहले कपिल, किशन और विशाल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

