फरीदाबाद— अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई में क्राइम ब्रांच NIT को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने NIT-4 इलाके से हिमेश आर्या नामक युवक को पकड़ा, जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, हिमेश मूल रूप से सेक्टर-21 फरीदाबाद का निवासी है और वर्तमान में खानपुर, दिल्ली में रहता है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हथियार गाजियाबाद से लगभग 5000 रुपए में किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी मजदूरी का काम करता है और उसके खिलाफ पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज रह चुके हैं।
थाना SGM नगर में मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

