
फरीदाबाद की थाना मुजेसर पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता राहुल खान, निवासी गांव आली मेव, जिला पलवल ने बताया कि 25 सितम्बर को वह सेक्टर-24 के पास पंजाब रोलिंग चौक में खड़ा था, तभी पीछे से आई एक बाइक सवार ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपी फिरोज (27), निवासी गांव जुडैली, जिला मेवात, को आजाद नगर झुग्गी मस्जिद के पास गिरफ्तार कर लिया गया। छानबीन में सामने आया कि आरोपी घटना के समय बाइक पर सवार था और उसने फोन छीनने के बाद भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।