
राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 में आपसी विवाद के चलते युवक संदीप को गोली मारने के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, 27 जुलाई को मोनू अपने साथी ओमकार के साथ स्कूटी पर संदीप के घर पहुंचा और बाहर बुलाकर गोली चला दी। इस हमले में संदीप की पसली में गोली लगी। संदीप का भाई पंकज जब उन्हें पकड़ने दौड़ा तो आरोपियों ने उस पर भी फायर किया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में पता चला कि हमलावरों और पीड़ित के बीच पहले कहासुनी हुई थी, जिस वजह से यह हमला किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-56 ने मोनू (19) और ओमकार (19), दोनों निवासी राजीव कॉलोनी, को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।