
फरीदाबाद के सिकरी गांव (थाना सै0-58) में 20 अगस्त 2025 को हुई हथियार के बल पर लूट की वारदात में अपराध शाखा सेक्टर 30 ने बड़ी सफलता हासिल की। घटना में तीन अज्ञात व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल पर आए और कुनाल ज्वैलर्स के मालिक से कैश और ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए थे।
तुरंत कार्रवाई करते हुए, इंस्पेक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता के माध्यम से एक आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस की सतत मेहनत और नेतृत्व के चलते मामले में अहम प्रगति हुई है। गिरफ्तार आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: उमेश, पिता: भूरेलाल
आवास: गांव कटेना हर्षा, थाना सुकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)
वर्तमान पता: सिकरी, थाना सै0-58, फरीदाबाद
आयु: 39 वर्ष