
“फरीदाबाद: सेक्टर-85 पुलिस ने घर में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद!”
कृष्ण खत्री, जो कृष्णा कॉलोनी, गांव भुपानी के निवासी हैं, ने थाना भुपानी में शिकायत दर्ज कराई कि 4 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ नेपाल गए थे। 18 जुलाई को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान अस्त-व्यस्त था और कुछ आभूषण, नकदी तथा एक मोबाइल फोन चोरी हो चुका था।
पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सोनू (30) व सुमित (20), दोनों गांव भुपानी के रहने वाले, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि सोनू ने शिकायतकर्ता के घर पर पेंटिंग का काम किया था और जब परिवार नेपाल गया फरीदाबाद: अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने घर में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हुआ था, तो वह अपने साथी सुमित के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने गया।
चोरी का एक मोबाइल फोन और एक नोज़पिन पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है। सोनू को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि सुमित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फरीदाबाद पुलिस चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।