
फरीदाबाद में मिठाई विक्रेता के साथ एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है। आरोपियों ने अधिक पैसे क्रेडिट होने का फर्जी मेसेज भेजकर दुकानदार से ₹63,000 की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों दीपक (24) निवासी शामली, उत्तर प्रदेश और अजय (38) निवासी जैतपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि दीपक ने अपना बैंक खाता अजय को ठगी के इस्तेमाल के लिए दिया था। दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग करता है, जबकि अजय दूध बिक्री का काम करता है। खाते में ₹35,000 की रकम आने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।