
फरीदाबाद के बूढैना गांव में पार्टी के दौरान हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता अशोक ने बताया कि वह 2 अगस्त को अपने प्लॉट पर दोस्तों संग अपने भतीजे के जन्म पर जश्न मना रहा था। रात करीब 1 बजे सचिन नागर समेत कुछ लड़के वहां पहुंचे और बहसबाज़ी के बाद गोली चला दी।
मामला थाना खेड़ीपुल में दर्ज होते ही क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए सौरभ (निवासी मच्छगर) और विष्णु (निवासी मेवला महाराजपुर) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी उसी पार्टी में मौजूद थे और आपसी कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया।
सौरभ पर पहले से लूट और हत्या की कोशिश के केस दर्ज हैं, जबकि विष्णु भी मारपीट के एक मामले में शामिल रहा है। दोनों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।