फरीदाबाद में साइबर थाना NIT की टीम ने फोन हैक कर बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से ₹7.62 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित के फोन को हैक कर ठगों ने खाते से 5 लाख और क्रेडिट कार्ड से 2.62 लाख रुपये निकाल लिए थे।
जांच में पता चला कि आरोपी सुहैल (22), निवासी बुलंदशहर, ने खाताधारक महराज का बैंक खाता साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था, जिसमें ठगी की रकम आई थी। आरोपी 12वीं पास है और PVC लगाने का काम करता है। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि खाताधारक महराज पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

