फरीदाबाद – पारिवारिक विवाद में गोली चलने के मामले में क्राइम ब्रांच AVTS सिकरोना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला तब सामने आया जब नंगला एनक्लेव पार्ट-1 निवासी वंश ने पर्वतीय कॉलोनी चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
वंश के अनुसार, उसकी बहन की शादी फरवरी 2020 में आशीष, निवासी नंगला गाजीपुर रोड पार्ट-2 से हुई थी। 19 अक्टूबर को उसकी बहन ने फोन पर बताया कि उसका पति और ससुर उससे झगड़ा कर रहे हैं और घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं। यह सुनकर वंश अपने भाई रोबिन और पिता के साथ बहन के घर पहुंचा।
शिकायत के मुताबिक, मौके पर आशीष के कई दोस्त—भूरा, विक्रम अवाना, कल्लू अवाना, मोनू, सुशील, राकी और अन्य 15-20 लोग—पहले से मौजूद थे। वहाँ पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और इसी दौरान रोबिन को गोली लग गई। इस पर थाना सारन में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम ब्रांच AVTS सिकरोना की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आशीष सहित हर्ष उर्फ भूरा, कल्लू और मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने अपने मायके वालों को सूचना दी थी। उसी दिन उसके साले और ससुर घर पहुंचे तो झगड़ा बढ़ गया। झगड़े के दौरान आशीष ने अपने दोस्तों को बुला लिया और झगड़ा हिंसक रूप ले बैठा, जिसमें साले रोबिन को गोली मार दी गई।
गिरफ्तार चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

