फरीदाबाद, 05 सितम्बर:
गांव काबुलपुर में चार दिनों से बाढ़ का पानी लोगों के जीवन को ठप कर रहा था। इसी बीच राहत की बड़ी खबर आई, जब हरियाणा आपदा राहत बल (HSDRF) की टीम ने गर्भवती महिला निशा और उनके पति नवीन को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों अपने घर में पानी से पूरी तरह घिरे हुए थे और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था।
मुख्य सिपाही पवन कुमार और उनकी सात सदस्यीय टीम ने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए यह बचाव अभियान पूरा किया। परिवार ने टीम के साहस को सलाम करते हुए कहा कि HSDRF ने जोखिम उठाकर उन्हें नई जिंदगी दी। गांव के सरपंच रतन सिंह ने भी इस अभियान की सराहना की।
गांव में आपदा का मंजर
काबुलपुर और आसपास का इलाका मानो जलमग्न हो गया था। पांच से दस फीट तक पानी भरा होने से रास्ते गायब हो गए और फसलें पूरी तरह डूब गईं। ऐसे माहौल में मोटरबोट से पहुंचे जवानों ने कंटीली तारें काटीं और कीचड़ भरे पानी से जूझते हुए परिवार तक पहुंच बनाई।
मानवता की मिसाल
यह अभियान केवल राहत कार्य नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और साहस की सच्ची तस्वीर था। एक मां बनने वाली महिला की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए HSDRF ने नागरिकों के साथ अपनी भावनात्मक जिम्मेदारी भी निभाई।
जनता के लिए हेल्पलाइन
HSDRF ने आपातकालीन स्थिति में मदद हेतु 8800041114 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह 24 घंटे सक्रिय है। साथ ही, नागरिक फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर भी संपर्क कर सकते हैं।