
पलवल। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार के कड़े निर्देशों के चलते पलवल में अवैध खनन पर नियंत्रण पाया गया है। प्रशासन की ओर से लगातार निरीक्षण और निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले में बिना अनुमति किसी भी प्रकार का खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
उन्हेंने कहा कि खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना सरकार की प्राथमिकता है। इसी दिशा में जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की गई है, जिसकी निगरानी उपायुक्त खुद करते हैं। इसमें पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है, और किसी भी उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।