
पलवल, यमुना में भारी बारिश और ताजेवाला हैड से छोड़े गए पानी के कारण जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों को सभी यमुना किनारे बसे गांवों की लगातार निगरानी रखने और प्रशासन को तुरंत फीडबैक देने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति पर सतर्क रहने और समय पर आवश्यक कदम उठाने को कहा। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 24 घंटे कार्यरत बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। पलवल में हेल्पलाइन नंबर 01275-298160 और होडल में 01275-235836 पर आपात सूचना दी जा सकती है।
आमजन से भी सतर्क रहने और नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। अनुमान है कि ताजेवाला से छोड़ा गया लगभग 3.5 लाख क्यूसेक पानी दो दिन में पलवल पहुंचेगा।
उपायुक्त ने पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांवों में सुरक्षा पहरा और मुनादी भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम बलीना, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ, लोक निर्माण विभाग के रितेश यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।