
पलवल , 04 अगस्त। आल्हापुर स्थित महाराजा अग्रसेन सामुदायिक भवन में आज एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ जब हरियाणा के राजस्व और शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम अध्यक्षता करते हुए उपस्थित रहे, जबकि पूर्व विधायक दीपक मंगला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीप प्रज्वलन और पौधारोपण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते, वे संपूर्ण समाज के आदर्श होते हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन द्वारा हजारों वर्ष पूर्व दिए गए समाजवाद के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। अग्रोहा टीले की खुदाई में मिले ऐतिहासिक अभिलेखों से अग्रसेन जी के योगदान की पुष्टि होती है।
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि नगर परिषद क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा और सरकार हर दिशा में समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने बताया कि युवाओं को महाराजा अग्रसेन के इतिहास से जोड़ने के लिए एक विशेष टीवी सीरियल भी बनाया जा रहा है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रतिमा न केवल श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक प्रेरणा का केंद्र भी बनेगी। समिति का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति उपेक्षित या वंचित न रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, समिति अध्यक्ष अनिल मोहन मंगला समेत कई सामाजिक व राजनीतिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं।