
पलवल, महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे स्तन कैंसर को ध्यान में रखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने पंजाबी धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मैमोग्राफी सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।
यह पहल उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन और सचिव बिजेंद्र सोरोत की देखरेख में हुई। शिविर का उद्घाटन सोसायटी की चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ ने किया। आयोजन में रोटरी क्लब पलवल सिटी और सम्भार्य फाउंडेशन ने सहयोग किया।
शिविर के दौरान 35 से 70 वर्ष की 32 महिलाओं की मैमोग्राफी जांच की गई, जिसके लिए रोटरी क्लब द्वारा रोहतक से विशेष बस मंगवाई गई। इसके अलावा सम्भार्य फाउंडेशन ने बीपी, शुगर और आंखों की जांच सहित 83 लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां भी उपलब्ध कराईं।
अनु वशिष्ठ ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर समय रहते पहचाना जाए तो इसका इलाज संभव है। भविष्य में रेडक्रॉस सोसायटी सर्वाइकल कैंसर से बचाव के टीकाकरण कैंप लगाने पर भी विचार करेगी। सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता और रोग-निवारण की जानकारी देना था।
इस मौके पर रोटरी क्लब की पूर्व प्रधान कुसुम सिंह ने भरोसा दिलाया कि उनका संगठन भविष्य में भी रेडक्रॉस के साथ मिलकर सामाजिक कल्याण कार्यक्रम जारी रखेगा। कार्यक्रम में स्थानीय संस्थाओं और स्वयंसेवकों का भी विशेष योगदान रहा।
संदेश
चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए और नियमित जांच करानी चाहिए।