
फरीदाबाद: मीट मार्केट में गोलीकांड और हमले के मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान हर्ष (25) और कुलदीप (23), निवासी खेड़ीपुल, फरीदाबाद के रूप में हुई है।
दिसंबर 2024 में दर्ज इस मामले में पीड़ित अनवर ने शिकायत दी थी कि दुकान पर पुरानी रंजिश के चलते हथियारबंद बदमाशों ने उनके पिता को गोली मार दी थी और पत्थरों से हमला किया था। घटना के बाद से आरोपी नौ महीने से फरार चल रहे थे।
तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अब तक इस मामले में मुख्य आरोपियों सहित कुल 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं