
पलवल, 02 जुलाई। बरसात के मौसम के दृष्टिगत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश स्तरीय बैठक लेते हुए जल निकासी के प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उपायुक्तों से विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पलवल उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए कहा कि हर प्रकार की स्थित से निपटने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के आधार पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे स्वयं हर प्रकार की स्थिति का जायजा लें। उपलब्ध डीजल व इलेक्ट्रिक पंप सेटों को भी चालू हालत में रखें। जलभराव संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करके जरूरी प्रबंध करवाकर रिपोर्ट प्रेषित करें।