
सोनीपत, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को शरद नवरात्र और महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफ़ा दिया। सोनीपत के मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 117 करोड़ रुपये की लागत से बनी 557 योजनाओं का शुभारंभ किया।
इस दौरान महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए 72 महिला सांस्कृतिक केंद्र, 90 इनडोर जिम, 69 योग व व्यायामशालाएं, 101 नई सड़कें और 225 गांवों में स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया गया। साथ ही “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” व 8वें पोषण माह के तहत महिला स्वास्थ्य शिविरों की भी शुरुआत हुई।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह केवल परियोजनाओं की शुरुआत नहीं बल्कि हरियाणा को प्रगति के नए शिखर तक ले जाने की उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि “जब महिलाएं मज़बूत होंगी तभी परिवार, समाज और देश मज़बूत होगा।”
सीएम ने युवाओं को फिटनेस की ओर प्रेरित करते हुए बताया कि अब तक 19 जिलों में 341 इनडोर जिम और 892 योगशालाएं खोली जा चुकी हैं। लक्ष्य हर गांव तक यह सुविधा पहुंचाना है ताकि युवा स्वस्थ रहें और नशे से दूर हों।
ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने अब तक 695 गांवों की फिरनी पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं और 588 पंचायतों की कच्ची फिरनियों को पक्का करने पर 237 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क योजना के तहत नई सड़कों का निर्माण भी तेजी से जारी है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश की 983 ई-लाइब्रेरी को फर्नीचर, किताबों और कंप्यूटरों से सुसज्जित किया जाएगा ताकि गांवों में शिक्षा और डिजिटल क्रांति को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम में पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि ये परियोजनाएँ महिला सशक्तिकरण, युवा स्वास्थ्य और ग्रामीण आधारभूत ढांचे को नई मजबूती देंगी।
समारोह के दौरान आयुष्मान योजना के लाभार्थियों, लिंगानुपात सुधार में योगदान देने वाली महिला सरपंच और गंभीर बीमारी से ठीक हुई महिला को सम्मानित भी किया गया।