पलवल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को पलवल स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के दादा, स्वर्गीय जयपाल गौतम की याद में आयोजित रस्म पगड़ी प्रेरणा सभा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने जयपाल गौतम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जयपाल गौतम का जीवन समाज और परिवार के लिए एक प्रेरणा था। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक वे उनके परिवार से जुड़े रहे और हमेशा उनके आशीर्वाद को महसूस किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें परिवार का वटवृक्ष और समाज में सम्मानित व्यक्ति बताया, जिनके सौम्य स्वभाव, जनसेवा और सामाजिक योगदान को हर कोई याद करता रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि 105 वर्ष की आयु तक जीवित रहे जयपाल गौतम ने हमेशा सत्य, सेवा और सरलता को जीवन में प्राथमिकता दी। उनके विचार और मूल्य समाज के लिए मार्गदर्शक के रूप में सदैव प्रेरणा देंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आज युवा नेता गौरव गौतम जिस उत्साह और समर्पण के साथ प्रदेश की जनता की सेवा कर रहे हैं, उसमें उनके दादा के संस्कारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अपने दादा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दादा परिवार के लिए प्रेरणा स्रोत थे और उन्होंने समाज में सेवा और सौहार्द की भावना को मजबूत किया। गौरव गौतम ने सभी से मिले संवेदना संदेशों के लिए आभार जताया।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायकों, मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और किसान उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, वरिष्ठ नेता अनिल जैन, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और कुश्ती पहलवान दी ग्रेट खली शामिल थे।

