
पलवल, 02 सितंबर।
यमुना नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे घबराएँ नहीं बल्कि सतर्क रहें, क्योंकि सरकार हर कदम पर उनके साथ है।
दौरे की शुरुआत बागपुर से हुई और थंथरी में इसका समापन हुआ। इस दौरान मंत्री ने राजूपुर-दोस्तपुर सहित कई गांवों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पानी-बिजली, सिंचाई प्रबंध, स्वास्थ्य कैंप और पशुपालन से जुड़ी व्यवस्थाएँ तुरंत सुनिश्चित की जाएँ।
गौतम ने कहा कि करीब 35 साल बाद पलवल में इतनी बारिश देखने को मिल रही है। उन्होंने किसानों से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह भी किया।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रशासन ने 12 से अधिक गांवों को चिह्नित कर विशेष इंतज़ाम किए हैं। आपात स्थिति में ग्रामीण पलवल (01275-298160) और होडल (01275-235836) के हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान कई विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।