
पलवल, : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने होडल विधायक हरिंद्र सिंह के साथ हसनपुर खंड के उन गांवों का दौरा किया जो यमुना के बढ़ते जलस्तर और लगातार बारिश से प्रभावित हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है।
उपायुक्त ने कभी मोटरसाइकिल, कभी ट्रैक्टर और कभी बारिश में भीगते हुए पैदल ग्रामीणों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने फसल नुकसान की रिपोर्ट ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज कराने की अपील की और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की।
ग्रामीणों की मांग पर हसनपुर-बड़ोली सड़क मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही हेल्थ कैंप, पशु चिकित्सकीय सुविधाएं और आवश्यक भोजन-पानी की व्यवस्था की गई।
विधायक हरिंद्र सिंह ने भी भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं और फसल नुकसान के लिए मुआवजा सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान होडल की एसडीएम बलिना, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सरपंच और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।