
सोनीपत, युमना नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष जांच एवं उपचार कैंप का आयोजन किया। बेगा, रसूलपुर, ग्यासपुर, चंदौली, पबनेरा, मनौली टोंकी, झाजल टोंकी सहित अन्य गांवों में टीमें जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं।
कैंप में डेंगू, मलेरिया, जापानी बुखार, टाइफाइड, हैजा, त्वचा रोग और डायरिया जैसी जल जनित बीमारियों से बचाव और इलाज किया गया। मनौली टोंकी में आयोजित कैंप में अब तक 156 ग्रामीणों का परीक्षण किया गया, जिनमें बुखार, आंखों में संक्रमण और त्वचा रोग के लक्षण पाए गए। सभी मरीजों को तुरंत उपचार प्रदान किया गया। इसके अलावा, ग्रामीणों को ओआरएस, मच्छरदानी और आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गई।
उपायुक्त सुशील सारवान ने लोगों से अपील की कि जलस्तर बढ़ने की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन की हेल्पलाइन 0130-22211590 पर संपर्क किया जा सकता है।