
फरीदाबाद में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे इंस्टाग्राम अकाउंट official_montize0001 से यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर और व्यू बढ़ाने तथा मॉनिटाइजेशन कराने का लालच दिया गया। कॉल पर बात करने के बाद पीड़ित से अलग-अलग QR कोड के ज़रिए ₹90,500 वसूल लिए गए।
📌 साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम (22), निवासी जयपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि वही इस इंस्टाग्राम आईडी को चला रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।