गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म स्नातकोत्तर कॉलेज में शुक्रवार को युवा रेडक्रॉस प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने किया। उन्होंने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रतिभागी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि रक्तदान मानव जीवन बचाने का अनमोल तरीका है और रक्तदाता समाज के सच्चे नायक हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर कमजोर नहीं होता, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। दुर्घटनाओं या गंभीर परिस्थितियों में समय पर मिला रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान ने भले ही अनेक प्रगतियां कर ली हों, लेकिन आज भी रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए अधिक से अधिक लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें और समाज में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने युवाओं से नियमित अंतराल पर रक्तदान करने की अपील की, ताकि जिले में सुरक्षित रक्त की उपलब्धता लगातार बनी रहे।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि रक्तदाता न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि मानवता और सामाजिक एकजुटता को मजबूत बनाने में भी अहम योगदान देते हैं। कुछ ही मिनटों में किया गया रक्तदान कई परिवारों के लिए आशा की किरण बन जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऐसे आयोजनों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के प्रधान महेंद्र कालड़ा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार, युवा रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. रुचि शर्मा, जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

