
सोनीपत, 27 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस को जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता न केवल व्यक्तिगत सफलता की कुंजी है, बल्कि यह राष्ट्र की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन का आधार भी है।
उन्होंने छात्रों को केवल नौकरी की तलाश तक सीमित न रहने और अपने खुद के व्यवसाय या स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रिंसिपल ने प्रेरक उद्यमियों की कहानियों का उदाहरण देते हुए रचनात्मक सोच और नवीन प्रयास करने के महत्व पर जोर दिया। उनका मानना है कि यदि युवा आत्मविश्वास, संकल्प और क्रिएटिव सोच के साथ आगे बढ़ें, तो वे न केवल अपने लिए बल्कि समाज में भी रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं।
कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 60 छात्रों ने हिस्सा लिया। पोस्टर मेकिंग में दीपक कुमार ने पहला, कामेश्वर ने दूसरा और संजना ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में रोहिनी ने पहला, राहुल ने दूसरा और अभिजीत कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य हरेन्द्र जावा, एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, वर्ग अनुदेशक सुरेश ढांडा, अन्य स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।