फरीदाबाद: पुलिस ने दो युवकों को उस मामले में गिरफ्तार किया है, जिन पर राजीनामा कराने के लिए मारपीट करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, मोहना गांव निवासी इरफान ने शिकायत दी थी कि 20 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ घर में बनी दुकान पर मौजूद था। उसी दौरान उज्जवल नामक युवक अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर आया और झगड़ा करने लगा। शिकायत मिलने पर थाना छायसा पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना तिगांव टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उज्जवल सैनी (24) और हरीश (37), दोनों निवासी गांव मोहना, को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि उज्जवल का शिकायतकर्ता से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते उसने 23/24 अप्रैल 2025 की रात शिकायतकर्ता के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी थी। उस घटना का मामला पहले ही थाना छायसा में दर्ज था।
राजीनामा कराने के दबाव में उज्जवल अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता की दुकान पर पहुंचा, जहां कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

