सोनीपत, 6 नवम्बर।
देशभक्ति की भावना को नए सिरे से जगाने के उद्देश्य से राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 7 नवंबर को डीएवी स्कूल, सेक्टर-15 सोनीपत में किया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और विधायक निखिल मदान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि इस ऐतिहासिक मौके पर जिलेभर में देशभक्ति और स्वदेशी भावना को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रम होंगे। विद्यालयों के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम’ का गायन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह गीत भारत की अस्मिता और एकता का प्रतीक है, जिसे कवि बंकिमचंद्र चटर्जी ने रचा था। यह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्तों की प्रेरणा का स्रोत रहा और आज भी हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है।
जिले के सभी ब्लॉकों — गन्नौर, खरखौदा, राई और बरोदा — में भी इसी दिन विशेष कार्यक्रम होंगे। गन्नौर में विधायक देवेन्द्र कादियान, खरखौदा में पवन खरखौदा, राई में कृष्णा गहलावत, और बरोदा में भाजपा नेता प्रदीप सांगवान शामिल होंगे।
वंदे मातरम कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने जिला परिषद हॉल में अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिया कि हर गांव में प्रभात फेरी, रैली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं तथा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ें ताकि यह पहल हर नागरिक तक पहुंच सके।
बैठक में एडीसी लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चन्द्र, सीटीएम डॉ. अनमोल, एसीपी अमित कुमार, डीडीपीओ मनीष मलिक सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ और ग्राम सचिव मौजूद रहे।

