
सोनीपत, 15 अक्टूबर। उपायुक्त सुशील सारवान के मार्गदर्शन में जिला रोजगार विभाग ने बुधवार को रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया। इस मेले का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना था।
जिला रोजगार अधिकारी सविता लंबा ने बताया कि मेले में एलआईसी, पुखराज हेल्थ और जी4एस जैसी नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया। कुल 110 पंजीकृत अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 24 उम्मीदवारों का मौके पर ही चयन किया गया।
सविता लंबा ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी उत्साहजनक रही और आने वाले समय में ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सकें।
इस मौके पर सहायक रोजगार अधिकारी (गन्नौर) कनव वनायक, आंकड़ा सहायक सुमित कुमार और विभागीय टीम मौजूद रही।