
लेह के मुख्य बाजार में आयोजित इस रंगारंग रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और सांस्कृतिक दल शामिल हुए। उपराज्यपाल ने कहा कि यह केवल एक मार्च नहीं बल्कि एक जनआंदोलन है, जो देश को एकता और गर्व की डोर से बांधता है।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद और लद्दाख के वीर अब्दुल सत्तार को नमन करते हुए कहा कि उनका साहस ही आज की आज़ादी की नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर तिरंगा” विज़न को आगे बढ़ाते हुए एलजी ने अपील की कि तिरंगा केवल पर्वतों पर नहीं, बल्कि हर घर और हर दिल में लहराना चाहिए।