सोनीपत (गन्नौर), 07 नवंबर।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जैन गर्ल्स कॉलेज, गन्नौर में उपमंडल स्तरीय स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक देवेंद्र कादियान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा, भावना और एकता का प्रतीक है।
कादियान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से इस राष्ट्रीय स्मरणोत्सव की शुरुआत करते हुए विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया है। उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित ‘वंदे मातरम’ गीत ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नई ऊर्जा और प्रेरणा दी थी।
उन्होंने स्मरण कराया कि यह गीत पहली बार 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के अवसर पर लिखा गया था और बाद में 1896 के कांग्रेस अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर ने इसे स्वर दिया था। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान इस गीत ने देशवासियों के मन में जोश और एकता का संचार किया।
विधायक ने कहा कि यह वर्षभर चलने वाला उत्सव भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव को समर्पित है, जो आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा।
कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में सकारात्मक सोच और प्रगतिशील दृष्टिकोण को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपने इतिहास, परंपराओं और आधुनिक भारत की प्रगति से जोड़ते हैं।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी प्रवेश कादियान, नायब तहसीलदार अमित, कॉलेज अध्यक्ष आनंद जैन, प्राध्यापक जगबीर, एवं कॉलेज स्टाफ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

