हथीन (पलवल), 07 नवंबर। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मोडिश पब्लिक स्कूल हथीन में भव्य स्मरणोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक साथ खड़े होकर राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन किया, जिससे परिसर देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगराधीश अप्रतिम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम तथा एकता का संदेश दिया।

