फरीदाबाद— जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने एक ताज़ा मामले का पर्दाफाश करते हुए नवीन नाम के युवक को गिरफ्तार किया है और चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, भारत कॉलोनी के निवासी सचिन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 नवंबर को घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। मामले की जांच थाना खेड़ी पुल में शुरू की गई थी।
जांच आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने 24 वर्षीय नवीन, निवासी न्यू भारत कॉलोनी, को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नशे की लत के चलते चोरी कर रहा था। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

