
फरीदाबाद में वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, सेक्टर-48 की अपराध शाखा ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सिडोला निवासी राजेश ने तिगांव थाने में रिपोर्ट दी थी कि 20 जुलाई की रात उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई। जांच के बाद, भगत सिंह कॉलोनी निवासी सौरभ को चोरीशुदा बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।