फरीदाबाद पुलिस लगातार वाहन चोरी और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा AVTS 2 ने चोरी की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनेश, शाहजहॉपुर निवासी, ने शिकायत दी कि उसकी मोटरसाइकिल चिराग रिज़ॉर्ट पार्किंग से चोरी हो गई। मामले की जांच में गुलफान उर्फ पुटिया (22), फारुख (30) और विपिन (28) को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि गुलफान अपने साथी के साथ इलाके की रैकी करता और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी की मोटरसाइकिलों को वह सस्ते दामों में बेचता था। फारुख ने गुलफान से एक मोटरसाइकिल 5000 रुपये में खरीदी थी। चोरी की मोटरसाइकिलें मुजेसर क्षेत्र में एक बंद पावर हाउस की चारदीवारी में रखी जाती थीं। गुलफान पर पहले भी 20 चोरी के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा, अपराध शाखा AVTS 2 ने गाड़ी चोरी के एक अन्य मामले में विपिन को भूपानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया और चोरी की ब्रेज़ा गाड़ी बरामद की।

