फरीदाबाद पुलिस की टीम ने वाहन चोरी के मामलों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने गुप्त सूचना के आधार पर एक वाहन चोर रामवतार (29), निवासी मंदौरी, पलवल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
शिकायत के अनुसार, सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में एक महिला ने बताया था कि उसके बेटे की बाइक 23 अक्टूबर को सेक्टर-3 स्थित वाइन शॉप के पास से चोरी हो गई थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पैसों की तंगी के चलते मोटरसाइकिल चोरी की थी। उस पर पहले भी झगड़े का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।