
खरखौदा (सोनीपत), 16 सितंबर। हरियाणा ओलंपिक भवन, पंचकूला में हाल ही में हुए हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चुनाव में विधायक पवन खरखौदा को अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
चुनाव में अन्य पदों पर भी नए चेहरे चुने गए हैं—जस कालरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार, सूर्यदेव और कुमारी अंजली उपाध्यक्ष, अनूप सिंह महासचिव, अनिल भारद्वाज, अंकित जागलान और कमलेश नेहरा सह सचिव, मोहित कोषाध्यक्ष तथा नरवीर मलिक, विवेक कुमार, ललित बेदी और जयदेव कार्यकारिणी सदस्य बने।
सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया ने चुनाव को सफल बनाया। इसे हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में निष्पक्ष तरीके से आयोजित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन खरखौदा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे हरियाणा में कराटे खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।