
फरीदाबाद। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस बार दीवाली को खास अंदाज़ में मनाया। उन्होंने शहर के 28 सरकारी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों के साथ त्योहार की खुशियाँ साझा करते हुए 15 हजार देसी घी के लड्डू वितरित किए। स्कूलों में दीपों और रंगोली से सजी दीपावली के माहौल में बच्चों की मुस्कानें उत्सव को और उज्जवल बना रही थीं।
विपुल गोयल ने कहा कि “त्योहारों की सच्ची भावना तब पूरी होती है, जब समाज के हर वर्ग के साथ खुशियाँ बाँटी जाएँ। बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी खुशी ही असली दीवाली है।”
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 को साकार करने में युवाओं की भूमिका पर बल दिया।
शहरवासियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने विपुल गोयल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी स्कूलों के बच्चों की दीपावली को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने बच्चों संग दीप जलाकर सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ दीं।