
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विभागाध्यक्षों को दो टूक कहा कि सीएम विंडो, जनसंवाद और समाधान शिविरों से जुड़ी सभी लंबित शिकायतों का निपटारा अगले दो दिनों में हर हाल में किया जाए। उन्होंने साफ कर दिया कि जनसमस्याओं पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी क्योंकि इन शिकायतों की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर की जाती है।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा होती है, इसलिए अधिकारियों को सतर्क रहना होगा। लाइन ऑफिसर को क्षेत्रीय समस्याओं की निगरानी लगातार करनी होगी और किसी भी घटना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन तक पहुंचानी होगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि एटीआर समय पर पोर्टल पर अपलोड हो और अगर कोई मामला एक से अधिक विभाग से जुड़ा है तो आपसी तालमेल से जल्द समाधान किया जाए।
सुरक्षा पर भी सख्ती
डॉ. वशिष्ठ ने एजेंसियों को आदेश दिए कि सभी स्कूलों के पास सड़क पर ब्रेकर और संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय विद्यार्थियों को सुरक्षित सड़क पार कराने के लिए पीटीआई और क्लास इंचार्ज की ड्यूटी लगाई जाए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।