
सोनीपत, 19 सितंबर।
सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने जिले में विशेष प्रचार अभियान की शुरुआत की है। इस कड़ी में विभाग की सूचीबद्ध सांस्कृतिक और भजन पार्टियों ने वीरवार रात कई गाँवों – जुआं, मुरथल, सैदपुर, पाण्ची, माजरा, बिलबिलान, असदपुर, बड़ौली, पुठी, रोहट, फतेहपुर, करेवड़ी और रतनगढ़ – में कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने गीतों और रागनियों के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कौशल विकास योजना, स्वच्छ पेयजल योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि, अंत्योदय उत्थान, विवाह शगुन, लाड़ली योजना जैसी योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में साझा की। साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत, जल संरक्षण, पोषण और नशा मुक्ति जैसे अभियानों पर भी जागरूकता फैलाई गई।
बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएँ और युवा, इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोगों ने कला के माध्यम से दी गई जानकारी को सराहते हुए कहा कि इस पहल से योजनाओं को समझना आसान हो गया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभागीय पार्टियाँ हर गाँव में पहुँचकर नीतियों का प्रचार करेंगी और लोगों को पौधारोपण, व्यायाम तथा नशामुक्ति जैसी सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित करेंगी।