
पलवल, 11 जुलाई। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए पलवल के चेयरमेन प्रमोद गोयल के मार्गदर्शन तथा सीजेएम एवं डीएलएसए सचिव मेनका सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव कुशलीपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता कृष्णा शर्मा व पीएलवी आशा रावत द्वारा किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता ने विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में विस्तृत रूप में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को फैमिली प्लानिंग की महत्वता और जेंडर इक्वलिटी के बारे में भी जानकारी दी। अधिवक्ता कृष्णा शर्मा ने नालसा और हालसा की सभी कानूनी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया।