
विश्व न्याय दिवस पर पलवल में विधिक जागरूकता और रचनात्मकता का संगम
📍 नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलावलपुर
पलवल विश्व न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), पलवल की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने चित्रकारी के ज़रिए न्याय और अधिकारों को समझने का अनूठा प्रयास किया।
यह आयोजन हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों और जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन प्रमोद गोयल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई सीजेएम एवं सचिव मेनका सिंह द्वारा की गई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था पैनल अधिवक्ता चंद्र प्रकाश चौहान का विधिक जागरूकता सत्र, जिसमें उन्होंने बच्चों को NALSA स्कीम 2015 और निःशुल्क विधिक सहायता के अधिकारों की जानकारी दी।
चित्र प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य चंदन सिंह ने इस पहल को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
पैनल अधिवक्ता ने बताया कि जिन परिवारों की सालाना आमदनी ₹3 लाख से कम है, वे प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता सेवा प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के लिए DLSA पलवल की हेल्पलाइन 01275-298003 पर संपर्क किया जा सकता है।