
पलवल:श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की महिला इकाई द्वारा हरियाली तीज का उत्सव इस बार 26 जुलाई (शनिवार) को पूरे उल्लास और पारंपरिक रंग-रूप में मनाया जाएगा। यह आयोजन सभा के नव-निर्मित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन (ओमेक्स हाईट्स फेस-1, ओमेक्स सिटी, पलवल) में दोपहर 12:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी इकाई की संयोजक श्रीमती कविता मंगला ने साझा की। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मनोरंजक गेम्स और स्वादिष्ट भोजन विशेष आकर्षण होंगे।
सभी महिलाओं के लिए पारंपरिक ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है — जयपुरी या बंधेज साड़ी/लहंगा (किसी भी रंग में) अथवा हरी साड़ी या लहंगा पहनकर आना अनिवार्य रहेगा। साथ ही, मेंहदी लगाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेम्स में भागीदारी भी सभी बहनों के लिए आवश्यक होगी।
प्रत्येक सहभागी महिला को उपहार प्रदान किए जाएंगे, और प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा।
श्रीमती मंगला ने वैश्य अग्रवाल समाज की सभी महिलाओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह करते हुए अनुरोध किया कि अपनी भागीदारी की पुष्टि व्हाट्सएप के माध्यम से 20 जुलाई 2025 तक अवश्य भेजें।