
फरीदाबाद: साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज शिकायत के अनुसार, सेक्टर-86 स्थित ऑजोन पार्क सोसायटी के एक निवासी को व्हाट्सएप ग्रुप “Dhani Growth Club” में शामिल कर ऊंचे मुनाफे का लालच दिया गया। आरोपियों ने उसे Dhani App डाउनलोड कर खाता खोलने के लिए प्रेरित किया और धीरे-धीरे विभिन्न ट्रांजेक्शनों के जरिए पीड़ित से कुल ₹29.45 लाख ऐंठ लिए।
जांच के बाद साइबर थाना टीम ने दिल्ली निवासी सुजीत कुमार और अदनान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ से पता चला कि आरोपी पीड़ितों को होटल में ठहराकर उनके फोन में APK फाइल इंस्टॉल करवाते थे, जिससे फोन का नियंत्रण ठगों तक पहुंच जाता था और खाते से रकम आसानी से निकाल ली जाती थी।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।