
फरीदाबाद के एक व्यक्ति को शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर 8.97 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया गया। इंस्टाग्राम पर मिले एक विज्ञापन से शुरू हुआ यह फर्जीवाड़ा, व्हाट्सएप ग्रुप और ऐप डाउनलोड के जरिए अंजाम दिया गया।
ठगों ने “Avendus Stock Market Outlook-B303” नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर निवेश के झूठे वादों से विश्वास दिलाया और लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड करवाई, जिसके जरिये शिकायतकर्ता से लाखों की रकम हड़प ली गई।
मामले की जांच करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने गुजरात निवासी और फिलहाल जयपुर में रह रहे आरोपी अनंत कृष्णन को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि वह ठग गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करता था।
आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।