
पलवल, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन प्रमोद गोयल एवं सीजेएम मेनका सिंह के मार्गदर्शन में बस स्टैंड पलवल में सडक़ नियमों और जीवन उपकरणों मामले पर कानूनी जागरूकता और सहायता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता रिचा चौहान एडवोकेट की देख रेख में किया गया। शिविर में रिचा चौहान अधिवक्ता ने यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को ड्राइविंग रूल्स के बारे में और ट्रैफिक सिग्नल के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से बताया। अधिवक्ता रिचा चौहान ने नालसा और हालसा की सभी कानूनी स्कीम के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर महिला हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। पीएलवी वेदराम, शक्ति वाहिनी से काउंसलर सुरेंद्र कुमार और ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहे।