पलवल, 7 अगस्त। जिला सचिवालय के सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों ने न सिर्फ अपनी समस्याएं साझा कीं, बल्कि समाधान मिलने पर प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की।
इस मौके पर पवन भारद्वाज नामक एक युवक ने बताया कि उसने कुछ समय पहले शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब नगर परिषद ने नसबंदी और टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे संतुष्ट होकर वह स्वयं उपायुक्त को धन्यवाद कहने पहुंचा।
शिविर में गांव भुर्जा के नागरिकों ने जलभराव की समस्या रखी, जिस पर उपायुक्त ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन, रास्तों की मरम्मत, फैमिली आईडी में त्रुटियों और बिजली ट्रांसफार्मर से जुड़ी कई समस्याओं पर भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार सप्ताह में दो दिन समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि जनता सीधे प्रशासन से जुड़कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सके। उन्होंने नागरिकों से इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
शिविर में एसडीएम ज्योति, डीएसपी अनिल कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।