
पलवल, जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविर आम नागरिकों के लिए बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। सोमवार और गुरुवार सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही स्थान पर मौजूद रहते हैं और शिकायतों का तुरंत निवारण सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने बताया कि अगले एक माह तक जिला स्तर पर समाधान शिविर जिला सचिवालय के तीसरे तल स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में होंगे, जबकि होडल व हथीन उपमंडल में भी शिविर लघु सचिवालयों में आयोजित किए जा रहे हैं।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हैं और हर शुक्रवार को राज्य स्तर पर समीक्षा बैठक भी की जाती है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी शिकायत लंबित न रखी जाए और समय पर समाधान पोर्टल पर अपडेट किया जाए।
इस शिविर में रेलवे रोड और फुलवाड़ी गांव में जलभराव की समस्याओं सहित फैमिली आईडी, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन और पुलिस संबंधी मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए गए।
बैठक में एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएसपी अनिल कुमार और जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।