पलवल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता ने गुरुवार को बाल देखभाल संस्थान बघौला और जिला जेल पलवल का निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव हरीश गोयल भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने संस्थान में रह रहे बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और उनके दैनिक जीवन से जुड़ी आवश्यकताओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को साफ-सफाई बनाए रखने और बच्चों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बच्चों को खाद्य सामग्री और उपहार भी भेंट किए गए।
इसके बाद उन्होंने जिला जेल पलवल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बंदियों से मुलाकात कर उनके मामलों की जानकारी ली और मुफ्त कानूनी सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक किया। साथ ही जेल के रसोईघर, कैंटीन और वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा की जांच करते हुए अधिकारियों को स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सचिव हरीश गोयल ने जेल में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से दी जा रही सहायता सेवाओं की जानकारी साझा की। इस मौके पर मुख्य बचाव अधिवक्ता नवीन रावत, अमित कुमार, रविंद्र, गगनदीप और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

