सोनीपत, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में एक भव्य एकता पदयात्रा आयोजित की गई, जिसने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की नई ऊर्जा भर दी। माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा जिला प्रशासन सोनीपत के संयुक्त प्रयास से आयोजित यह यात्रा बरोटा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर परशुराम चौक तक 12 किलोमीटर तक आगे बढ़ी।
यात्रा का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से भरी प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों ने वातावरण को पूरी तरह राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। युवाओं, महिलाओं और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।
विधायक निखिल मदान ने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल का नेतृत्व और उनका एकता का संदेश आज भी प्रेरणादायी है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र-निर्माण में योगदान देने और समाज को जोड़कर रखने की अपील की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे पटेल जी ने 562 रियासतों को एकजुट कर आधुनिक भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और ऐसे कार्यक्रम उन्हें सकारात्मक दिशा देते हैं।
यात्रा के समापन पर जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और युवाओं से पटेल जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का आग्रह किया।
जिला युवा अधिकारी बृजेश कौशिक ने जानकारी दी कि जिले के सैकड़ों युवा इस पदयात्रा का हिस्सा बने और सरदार पटेल के विचारों को समाज तक पहुँचाने में अग्रणी रहे।
कार्यक्रम में मेयर राजीव जैन, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, वरिष्ठ नेता माईराम कौशिक, देवेंद्र कौशिक, सुमित्रा चौहान, तरुण देवीदास, नीरज, संयोजक नंदकिशोर चौहान, सोनिया मोर, दिनेश अत्री, बबीता दहिया, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, बरोटा स्कूल की प्रिंसिपल भारती, अकबरपुर बरोटा के सरपंच संजय चौहान, रामकुमार सरोहा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

