पलवल, बुलंदशहर के भाजपा सांसद भोला सिंह रविवार को हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के पलवल स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री के दादा स्वर्गीय जयपाल गौतम के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार से मुलाकात कर दुख की घड़ी में सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
भोला सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जयपाल गौतम सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहे और उन्होंने अपने परिवार व समाज में सद्भाव, संस्कार और नैतिक मूल्यों की मजबूत नींव रखी। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी सोच और जीवन मूल्यों से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेती रहेंगी। सांसद ने ईश्वर से परिवार को दुर्भाग्य की इस परिस्थिति में साहस और संबल प्रदान करने की कामना की।

